18 साल बाद WWE ने मांगी भारतीय फैंस से माफी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 5

आज भारत देश में डबल्यूडबल्यूई की फैन फॉलोइंग बेशुमार है. जिसको देखते हुए हाल ही में लगभग 13 साल WWE अपना ये स्पोर्टिंग इवेंट लेकर भारत आया. लेकिन भारत आने के तुंरत बाद डबल्यूडबल्यूई प्रेसिडेंट ने भारत से पूरे 18 साल बाद एक बड़े मामले में माफी मांगी है. 2 हाल ही में 15 और 16 जनवरी को दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में WWE का लाइव इंडिया प्रोग्राम हुआ था. जिसके बाद WWE ने ये बड़ा बयान जारी किया. 3 जी हां साल 1998 में WWE के रिंग में सुपरफाइटर कर्ट एंगल के द्वारा करोड़ों भारतीयों की भावनाओं और भारतीय ध्वज का अपमान करने के मामले में अब पूरे 18 साल बाद WWE ने सभी भारतवासियों से माफी मांगी है. (क्या है ये मामला पढ़ें आगे) 4 साल 1998 में WWE के रिंग में कर्ट एंगल और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय फाइटर टाइगर अली सिंह के बीच नोंकझोक हुई. जिसके बाद अमेरिकी झंडे से नाक पोंछने के लिए टाइगर अली सिंह ने कर्ट एंगल को 5000 डॉलर का पेशकश की. जिसके बाद एंगल ने भारतीय झंडे से नाक पोछकर करोड़ों हिन्दुस्ता

loading...