Loading...

‘जेएनयू में शराब की बोतलें और कंडोम पाए जाते हैं’

  • Tweet
  • Share

राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने जेएनयू और वहां के छात्रों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि जेएनयू अय्याशी का अड्डा है और वहां शराब की बोतले और कंडोम पाए जाते हैं. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को लेकर बीजेपी विधायक के इस बयान से जेएनयू के छात्र भड़क गए हैं.

loading...

अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने देशद्रोह के मामले में जेएनयू के छात्रों के खिलाफ मार्च निकाला. इसी दौरान उन्होने जेएनयू के छात्रों को लेकर ये आपत्तिजनक बयान दिए.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र अपने खुले विचारों के लिए जाने जाते है. यहां के छात्र और छात्राओं पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जाते हैं. हॉस्टल में भी न किसी के आने जाने पर रोक होती है और न आने जाने का कोई तय समय होता है.

इसलिए अक्सर जेएनयू को लेकर इस तरह की बातें कही जाती हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि उन्होंने वही बातें कहीं हैं जो सोशल मीडिया में चल रही हैं. लेकिन जेएनयू के छात्रों का कहना है कि जेएनयू को बदनाम करने के लिए इस तरह की बातें फैलाईं जाती हैं.

loading...

Loading...