29 फरवरी को बच्चा पैदा करने पर मिलेगा 1 लाख डॉलर का ईनाम

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

इस ख़बर का शीर्षक पढ़ने के बाद आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन जनाब… हैरत मत करिए, ये सच है और इसे स्वीकार कीजिए. कॉम्पीटिशन के समय में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है, ऐसे में यरुशलम में स्थित, यहूदा होटल ने एक अनोखा ऑफ़र निकाला है. दरअसल, जो दो जोड़ियां यहां आकर 29 फरवरी तक बच्चा पैदा करेंगी, उन्हें होटल अपनी ओर से सारा खर्चा देने के अलावा 99,300 डॉलर भी देगा.

दरअसल ये Leap Year चल रहा है और यहां होटल के लोग इस साल Babymaking Campaign चला रहे हैं. जिसमें ये तरीका अपनाया गया है कि बच्चा ‘पैदा करो और लाखों कमाओ’.

READ  आखिर रात के अंधेरे में अस्पताल क्यों गई थी कैट ?

दरअसल इसे लेकर आसान से नियम भी बनाये गये हैं. जो दंपत्ति 29 फरवरी से पहले यहां बच्चा पैदा कर पायेंगे, वो ईनाम के हक़दार रहेंगे. आयोजकों ने यह शर्त रखी कि दंपत्ति को डॉक्टर्स द्वारा बनवाये गये नोट्स दिखाने होंगे. ईनाम की राशि 9 महीनों के बाद मिलेगी.

इस Campaign के कारण होटल के 50 प्रतिशत से ज़्यादा कमरे बुक हो चुके हैं. इसके बाद से होटल की मार्केट काफ़ी बढ़ी है. आये दिन नये खुलते होटलों की वजह से लोगों को अपनी दुकान चलाने के लिए नये-नये तरीके अपनाने पड़ रहे हैं. लेकिन एक बात तो है, बच्चा तो यहीं पैदा करने में मज़ा आने वाला है.