इस चीज के हैं शौकीन तो संभल जाएं, वरना बन सकते हैं नपुंसक

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

हैरानी आपको यह जानकर कि कैफीन की अधिक मात्रा महिला हो या पुरुष दोनों को बना सकती है नपुंसक. जानिए कैसे…

अगर आप चाहते हैं, कि आप भी मां-बाप बनें, तो कैफीन से बचें. एक दिन में 200 मिली ग्राम से ज्यादा कॉफी पीने से शरीर में एस्ट्रोजन का उत्पादन बढ़ जाता है. एस्ट्रोजन का स्तर बढऩे से महिला और पुरुषों दोनों को ही प्रजनन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

इसकी लत आपको नपुंसक भी बना सकती है. कामकाजी हैं, तो एनर्जी के लिए कॉफी, चॉकलेट और चाय की लत न डालें. विशेषज्ञ कहते हैं कि जो पुरुष रोजाना दो कप या उससे ज्यादा कॉफी पीते हैं उनमें बाप बनने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

जबकि लड़कियों में कैफीन फेलोपियन ट्यूब में पेसमेकर कोशिकाओं की प्रणाली को बाधित कर देता है. जो महिलाएं कैफीन ज्यादा लेती हैं, उन्हें प्रेग्नेंट होने में नहीं लेने वालों की तुलना में प्रेग्नेंट होने में ज्यादा समय लगता है.

सके अलावा कैफीन की ज्यादा मात्रा से गर्भपात तक हो सकता है. आईवीएफ स्पेशलिस्ट का ऐसा कहना है. महिलाओं को ऐसी चीजों से परहेज करना चाहिए, जिनमें कैफीन हो. खासतौर पर तब जब वे गर्भधारण करना चाह रही हों

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress