मोबाइल पर पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

स्मार्टफोन हर जेब में आने के बाद से पॉर्न देखने वालों की संख्या में करोड़ों का इजाफा हुआ है. लोग जब बेपरवाही से अपने निजी स्मार्टफोन पर पॉर्न देख रहे होते हैं तब उन्हें इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होता कि क्या-क्या हो सकता है.

लेकिन आपको बताते चलें कि आप जिस कंपनी का सिम यूज़ कर रहे हैं उससे लेकर आपके फोन में इंस्टाल्ड एप्स तक आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री का हिसाब रखते हैं. अगर आपको अबतक लग रहा था कि आप क्या देख रहे हैं ये किसी को नहीं पता तो आप बिल्कुल गलत थे.

वैसे कंपनिया ये ट्रैकिंग यूज़र के स्वभाव को समझने के लिए करती है ताकि कंपनी हर यूज़र को उसके रुचि के हिसाब से एड दिखाए. लेकिन ये ट्रैकिंग कब किसके लिए घातक साबित हो जाए, नहीं कह सकते.

इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन में प्राइवेट ब्राउज़िंग या कुकीज़ डिलीट कर दें, इससे आप ट्रैकिंग से बच सकते हैं. डेटिंग साइट एश्ले मैडिसन की हैकिंस से लेकर आई क्लाउड की हैकिंग के बाद आमो-खास का डेटा सरेआम होने के बाद किसी भी इंटरनेट यूज़र को अपनी प्राइवेसी को लेकर सचेत होने की ज़रूरत है.

loading...