Loading...

जर्मनी में उत्तेजक साम्रगी वाली ई-बुक्स पर पाबंदी

  • Tweet
  • Share

जर्मनी में सेक्स सामग्री वाली ई-बुक्स सिर्फ़ रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे के भीतर ही खरीदी जा सकेंगी. ये नियम जर्मनी में वयस्क फ़िल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों पर 2002 से ही लागू थे लेकिन अब इन्हें इंटरनेट पर मौजूद ई-बुक्स पर भी लागू कर दिया गया है.

उत्तेजक सामग्री वाली किताबों की बच्चों के लिए आसानी से उपलब्धता की शिकायतों के बाद ये नियम लागू किया गया है. किताब जगत के एक ब्लॉगर ने यूथ प्रोटेक्शन अथॉरिटी के इस फ़ैसले को ‘पागलपन’ बताया है. जर्मनी के प्रकाशकों और किताब बेचने वालों की एसोसिएशन का कहना है कि वे नए नियमों को लागू करने के रास्ते तलाश रहे हैं.

हालांकि एसोसिएशन की क़ानूनी टीम से जुड़ी जेसिका सेंगर का कहना है कि बच्चे इससे बचने का रास्ता निकाल ही लेंगे. उन्होंने कहा, “ऐसी व्यवस्था से बचना मुश्किल है जिसमें उम्र का सबूत मांगा जाता हो और हम ऐसा ही रास्ता निकालने पर विचार कर रहे हैं.”

इस नियम का पालन न करने पर किताब बेचने वालों पर साढ़े तीन करोड़ रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. डिजीटल मीडिया ब्लॉगर नेट होफेल्डर का कहना है कि क़ानून को ई-बुक्स पर लागू करने का कोई तुक नहीं है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “जर्मनी के बाहर की वेबसाइटों पर वयस्क समाग्री की बेतहाशा मौजूदगी को देखते हुए जर्मनी की वेबसाइटों पर पहुँच को नियंत्रित करना बेवकूफी है.”

उन्होंने लिखा, “राजा कैन्यूट जानता था कि वो ज्वारभाटे को नहीं रोक पाएगा लेकिन जर्मनी के नियामकों में इतनी भी समझ नहीं है.”

loading...

Loading...

Leave a Reply