शीघ्रपतन और इससे बचने के उपाय

  • Tweet
  • Share

1

◄ Back
Picture 1 of 11

शीघ्र गिर जाने को शीघ्रपतन कहते हैं. सेक्स के मामले में यह शब्द वीर्य के स्खलन के लिए, प्रयोग किया जाता है. पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक स्खलित हो जाए, स्त्री सहवास करते हुए संभोग शुरू करते ही वीर्यपात हो जाए और पुरुष रोकना चाहकर भी वीर्यपात होना रोक न सके, अधबीच में अचानक ही स्त्री को संतुष्टि व तृप्ति प्राप्त होने से पहले ही पुरुष का वीर्य स्खलित हो जाना या निकल जाना, इसे शीघ्रपतन होना कहते हैं. इस व्याधि का संबंध स्त्री से नहीं होता, पुरुष से ही होता है और यह व्याधि सिर्फ पुरुष को ही होती है.

Loading...