अपना रिजल्ट देखे बिना ही केजल कर गयी दुनिया को अलविदा ,अब दुनिया कर रही है उसे सलाम

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

16 साल की केजल पांडे ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 90 फीसदी नंबर हासिल किए. केजल को 10 में से 8.6 CGPA मिले. केजल के परिवार के लिए ये खुशियों का दिन होता लेकिन उसकी जगह मां की आंखों में आंसू हैं और पिता गम में डूब गए हैं क्योंकि इन नतीजों को देखने के लिए उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है.केजल की मां का कहना है कि आज ऐसा लग रहा है वो होती तो लोगों का फोन आता, आज हम रोकर बिता रहे हैं. अभी भी लगता है वो हमसे कह रही है मम्मी पास हो जाऊंगी तो क्या दोगी मैं बोली जो मांगे दूंगी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहने वाली केजल के घर में ट्रॉफियां और मेडल सजे हुए हैं. भाई का कहना कि 10वीं की परीक्षा के लिए उसने बहुत मेहनत से पढ़ाई की थी, यही नहीं उसने सोच रखा था कि बड़ी होकर सीए बनेगी.

ठाणे की रहने वाली केजल की पिछले महीने एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार के मुताबिक परीक्षा खत्म होने के बाद केजल ने मॉर्निंग वॉक पर जाने का फैसला किया था.7 अप्रैल को वो पहली बार अपनी मां के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी लेकिन एक कार से लगी टक्कर के बाद वो कोमा में चली गई. करीब 3 दिन बाद केजल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. लेकिन केजल की मौत के बाद परिवार ने उसकी किडनी और लीवर डोनेट कर दिया.केजल नहीं रही लेकिन उसकी वजह से 3 लोगों को जिंदगी मिली. परिवार को इस बात का संतोष है कि उनकी बेटी जाने के बाद भी किसी के काम आई.

loading...