लड़की को इंप्रेस करने के लिये चैट पर कैसे करें बात ?

  • Tweet
  • Share

उस खास लड़की से चैट करते हैं या करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जानिए, क्या करने से न सिर्फ लड़की आपसे अच्छे से बात करेगी बल्कि आप उसके दिल में अपने लिए जगह भी बना लेंगे.

आखिरकार आप उस लड़की से बात करने जा रहे हैं जिसे आप लंबे समय से पंसद करते हैं. तो बेहतर होगा पहले से थोड़ी तैयारी कर ले. उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखें और जाने उसे कैसी चीजें पसंद है, वह क्या करती है.

अब चूंकि आप उससे चैट पर बात करने लगे हैं तो मजेदार विषयों पर बात करें. सोचिए ऐसा क्या हो सकता है जिस पर उस लड़की को बात करने में मजा आए न कि बोरियत या गुस्सा आए.

लड़की से चैट शुरू करने से पहले अपना रवैया सही रखें और कॉनफिडेंट रहें. लड़कियां उन लड़कों को पसंद करती हैं जो महत्वकांक्षी होते हैं. साधारण और स्वभाविक हो कर बात करें. जो हैं वहीं दिखाएं न कि नाटक करें.

बेहतर होगा अगर आप उससे उसी के बारे में बात करें न कि किसी और के बारे में. पहले उसके बारे में जानें जैसे कि उसकी पसंद, नापसंद और उसके बाद अपनी बात करें. अपने बारे में भी जरूर बताएं ताकि वे आपको जान सके और आपके बारे में महसूस करे.

इतनी लंबी चौड़ी बातचीत के बाद वक्त है थोड़ा धैर्य रखने का. उसे मौका दीजिए आपको मिस करने का. मतलब कुछ देर के लिए मेसेज न करें ताकि उसे आपकी कमी महसूस हो. उसके बाद किसी बहाने फिर से साधारण सी बातचीत शुरू करें.

अब तक आप उससे इतनी बात तो कर ही चुके हैं कि यह समझ पाएं कि उसे आपसे बात करना अच्छा लगता है या नहीं. अगर हां,तो अब अगला कदम उठाएं. थोड़ी रोमांटिक बातें करें. प्यारी बातें करें ताकि वे आपकी तरफ आकर्षित हो.

ऐसा कुछ भी पूछने या कहने से बचें जो उसे असहज महसूस कराए या बहुत निजी हो. सही वक्त आने पर वह खुद आपको बताएगी.

ज्यादातर लड़कियों को लड़कों में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर ही सबसे अच्छा लगता है. अगर आप लड़की को अपनी बातों से हंसा नहीं पाते तो आपका चांस कम है. इससे उन्हें यह भी पता चलता है कि आप कितने हंसमुख हैं.

और इन सबसे जरूरी है कि अपने या अपने व्यक्तित्व के बारे में कोई झूठ न बोलें. आप कहां रहते हैं, क्या करते हैं, ज्यादा अमीर नहीं भी हैं तो भी, यह सब सच ही बताएं. पकड़े गए तो सोच लीजिए लड़की आपसे कभी बात नहीं करेगी.

loading...

Loading...