अपना मौजूदा नंबर कराएं रिलायंस जिओ में पोर्ट पर कैसे? जानिये पूरा तरीका

  • Tweet
  • Share

जिओ सिम के ऑफर का हर कोई लाभ उठाना चाहता है. सिम को खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाई जा रही हैं. कंपनी को उम्मीद से कई ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इन सब के बीच जो सबसे बड़ा सवाल जिओ सिम खरीदने वालों को सता रहा है वह है कि क्या अपने पुराने नंबर को जिओ में पोर्ट करा सकते हैं ? तो इसका जवाब है कि आप अपने नंबर को जियो इंफोकॉम में पोर्ट करा सकते हैं. नंबर पोर्ट कराने के बाद आप दिसंबर 2016 तक अनलिमिटेड डेटा, कॉल और मैसेज का लाभ उठा सकते हैं.

नंबर पोर्ट कराने के लिए आपको इन स्टेप का खास ख्याल रखना होगा.

loading...

1- अपने मैसेज के बॉक्स में जाकर PORT और 10 डिजिट का वो नंबर टाइप करें जिसे आप पोर्ट करवाना चाहते हैं. इसके बाद इसे 1900 पर भेज दें. जवाब में आपको पोर्ट आउट कोड मिलेगा.

2- अब अपने प्ले स्टोर में जाकर जियो बंडल एप डाउनलोड करें इसके बाद ऑफर कोर्ड जेनरेट होगा उसे नोट कर लें.

3- पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं आधार कार्ड की मदद से इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी के जरिए आपका वैरिफिकेशन हो जाएगा. अपना पोर्ट आउट कोड स्टोर पर बताएं और नया जियो सिम आपको मिल जाएगा और इस तरह आप उसी नंबर पर जिओ सिम का लाभ ले सकेंगे.

loading...