इससे ज्यादा पी शराब तो बन सकते हैं नपुंसक

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

यूं तो शराब हर किसी के लिए नुकसानदायक होती है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं पांच यूनिट शराब पीने से पुरुषों में बच्चों को जन्म देने की क्षमता खत्म हो जाती है.

ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. द टाइम्स ऑनलाइन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ये रिसर्च बीएमजे ओपन में छपी थी. इस रिसर्च में 18 से 28 साल के 1200 डेनिश पुरुषों को शामिल किया गया. रिसर्च के दौरान 2008 से 2012 ‌के बीच इन पुरुषों का मेडिकल एक्जामिनेशन भी किया गया.

‌रिसर्च में भाग लेने वाले पुरुषों से उनकी ड्रिंकिंग हैबिट ‌के बारे में सवाल किए गए. साथ ही उनके स्पर्म और ब्लड सैंपल भी लिए गए. रिसर्च में ये बात साफ हो गई जो पुरुष बहुत ज्यादा मात्रा में ड्रिंक करते हैं उनकी स्पर्म क्वालिटी अच्छी नहीं है.

रिसर्च से ये बात सामने आ गई कि एल्कोहल की मात्रा कितनी ली गई है और स्पर्म की गुणवत्ता दोनों के बीच गहरा संबंध है. इस रिसर्च में पाया गया कि एक सप्ताह में 7.5 यूनिट एल्कोहल लेने का क्या प्रभाव पड़ता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि जो पुरुष बहुत ज्यादा शराब पीते हैं उनकी स्पर्म की क्वालिटी ना सिर्फ खराब होती है बल्कि उनके लिंग की शेप और साइज भी असामान्य होता है. ये प्रभाव हर सप्ताह 7.5 यूनिट एल्कोहल लेने के बाद स्पष्‍ट हुआ.

और जब एक सप्ताह में एल्कोहल की यूनिट 37.5 तक पहुंच जाती है तो इसका बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव होता है. आपको बता दें बीयर का एक कंटेनर 2.3 यूनिट होता है. ऐसे में शोधकर्ता सलाह देते हैं कि पुरुषों को रोजाना शराब पीने से बचना चाहिए और सप्ताह में 21 से 28 श्‍ूनिट से ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress