स्मार्टफोन जिसे साबुन से धो सकेंगे आप

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अब तक आपने वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ स्मार्टफोन के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने यह सुना है कि किसी फोन को आप साबुन से धो सकते हैं. जी हां ! चौंकिए मत यह सच है. Digno Rafre नाम से ऐसा स्मार्टफोन बनाया गया है जिसे आप अब साबुन से धो सकेंगे.

KDDI और Kyocera नामक कंपनियों ने मिलकर ऐसा स्मार्टफोन तैयार कर लिया है जिसे बिना किसी झिजक के आप साबुन से धो सकेंगे. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है.साबुन से धोने के आलावा आप इसे गरम पानी से भी धो सकते हैं. यह स्मार्टफोन IP58 रेटेड है और यह सेल्फ हीलिंग रियर पैनल से लैस है. इसकी दूसरी खासियत यह है कि इसे गीले हाथ से भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

फिलहाल इसे जापान में 11 दिसंबर को 57,420 जापानी येन (करीब 32,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा.

आइये जानते हैं इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन –

  • इस स्मार्टफोन में 5 इंच का TFT LCD एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले लगा है.
  • इसमें 2GB की रैम है लेकिन प्रोसेसर की जानकारी अभी नहीं है.
  • यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा.
  • इसमें 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3000mAh की बैटरी लगी है.
    इसका डिस्प्ले शॉकप्रूफ होगा.
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
  • यह स्मार्टफोन कोरल पिंक, कैशमेयर व्हाइट और मेरिन व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.

    यहां देखें इसका टीज़र –