अब स्मार्टफोन पर भी लॉगू होगा ऑड-इवेन फॉर्मूला

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए गाडि़यों पर ऑड-इवेन नियम का प्रयोग कर रही है और अब इस नियम का असर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज सेंट स्टीफन में भी देखने को मिलेगा. BGR.in में छपी खबर के लिए मुताबिक दिल्ली का सैंट स्टीफंस कॉलेज अपने छात्रों के लिए स्मार्टफोन उपयोग पर ऑड-इवन नियम लागू करने की योजना बना रहा है.

कॉलेज का कहना है कि स्मार्टफोन का अधिक उपयोग स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. अब सरकार की तरह ही अनुसरण करते हुए अब कॉलेज में स्मार्टफोन के उपयोग पर चर्चा की जा रही है. कॉलेज की इस योजना के बाद छात्र हर रोज फोन लेकर नहीं आ सकेंगे. छात्र कॉलेज में अलटरनेटिव दिनों में इसका उपयोग कर सकते हैं.

इस बारे में कॉलेज प्रशासन छात्रों की राय चाहता है जिसके लिए काॅलेज में एसेंबली मीटिंग की गई. इस मीटिंग में 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने इस योजना पर सहमति व्यक्त की.

सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रिसिपल वालसोन थंपू ने कहा कि ‘मैंने पिछले साल जुलाई में अपना सेलफोन उपयोग करना बंद कर दिया. जिसके बाद मुझे काफी लाभ हुआ. इसके बाद मेरा 95 प्रतिशत डिस्ट्रैक्शन और 99.66 प्रतिशत सिर दर्द कम हुआ है. वहीं मेरे कार्य की क्वालिटी भी पहले से बेहतर हुई है.

loading...