इच्छाधारी नाग को देखने पहुंचे 40 हजार से ज्यादा लोग

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

इच्छाधारी नाग के बारे में आपने फिल्मों में और टीवी सीरियल्स में देखा होगा, लेकिन इन दिनों औरंगाबाद से 25 किलोमीटर दूर मदनपुर ब्लॉक में स्थित उमगा के प्राचीन मंदिर पर हजारों की तादात में लोग इच्छाधारी नाग को देखने उमड़े. प्रशासन के मुताबिक शनिवार सुबह 9 बजे तक ही करीब 40 हजार लोग वहां जुट चुके थे.

दरअसल उमगा एक पहाड़ी है जिस पर 4 किमी के दायरे में 52 मंदिर स्थापित हैं. नगर शैली में बने ये मंदिर 12वीं से 14वीं सदी के बताए जाते हैं और दो को छोड़ सभी खंडहर बन चुके हैं. इन मंदिरों से कई कथाएं जुड़ी हुई हैं, जिनमें से एक इच्छाधारी नाग की भी है.

आज सुबह जब यहां एक नाग देखा गया तो लोगों ने उसे उन्हीं कथाओं का एक नायक मान लिया और इसे देखने भीड़ उमड़ पड़ी. वैसे इस दुर्गम और पहाड़ी इलाके में नाग अक्सर पाए जाते हैं.

More from azabgazab.in