तीन साल के बच्चे खेलते हैं 19 फीट के अजगर से

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

जिस उम्र में माता-पिता अपने बच्चों को कीड़े-मकोडो़ से भी दूर रखते हैं. उस उम्र में कैलिफोर्निया के एरिक लीबलैंक ने अपने बच्चों को खेलने के लिए 19 फीट का अजगर दे दिया है. उनके तीनों बच्चे भी अपने साथियों से अलग खेलने के लिए जीता-जागता खिलौना पाकर काफी खुश हैं. तीन साल की इरिका, चार साल का लैरी और सात साल की कैटी को इन खतरनाक जानवरों से कभी डर नहीं लगा. खेल-खेल में ये सभी बस कभी-कभी थोड़ा सा नाराज हो जाते हैं.

कुत्ते,बिल्ली के बजाए सांपों से है प्यार

एरिक को आम लोगों की तरह घरों में कुत्ते, बिल्ली पालना कुछ खास पसंद नहीं है. वो कहते हैं कि सांपो को रोजाना डॉक्टर के पास ले जाने के जरुरत नहीं पड़ती है और ना ही इन्हें बाहर टहलाने की जरुरत है. इन्हें पालने का खर्चा कुत्ते, बिल्ली के मुकाबले कम आता है. एरिक को अजगर से खतरे के बारे में भी पता है, लेकिन ये काफी शांत चित्त होते हैं. बस इनकी सही से देखभाल और इनको सम्मान देने की जरुरत है. इसके बाद यह कभी नुकसान नहीं करेगें.

एक दो बार बच्चों को काटा भी

43 साल के एरिक कहते हैं कि इन पालतू जानवरों के साथ अपने बच्चों को छोडऩे से उन्हें कभी डर नहीं लगा. एक दो बार ऐसा हुआ है कि अजगर ने बच्चों को काटा हो, उनका बेटा लैरी जब दो साल का था तो उसे अजगर ने माथे पर काट लिया था. एक बार खुद एरिक की नाक को भी नुकसान पहुंची थी लेकिन फिर भी उन्हें अपने पालतू जानवरों से काफी प्यार है. वह अपने बच्चों को इनके बीच ही बड़ा कर रहे हैं ताकि उनके अंदर से डर पूरा तरह निकल जाए.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress