इच्छाधारी सांपों से जुड़ी 10 कहानियां तथा उनकी वास्तविकता

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

1

◄ Back
Picture 1 of 11

नागों को भगवान शिव अपना आभूषण मान कर गले में धारण करते हैं. इसी प्रकार भगवान विष्णु भी शेषनाग की शैय्या पर विराजमान बताए जाते हैं. हिंदू परिवारों में भी मृत परिजनों तथा पितृगणों को सांप के रूप में ही पूजा जाता है. इन सभी मान्यताओं से भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता में सांप के महत्व का पता चलता है. इन कहानियों के साथ ही भारतीय जनमानस में सांप से जुड़ी कुछ किवदंतियां भी प्रचलित हैं, यथा इच्छाधारी सांप, मणिधारी सांप, दोमुंहा सांप. परन्तु इनमें से सभी सही नहीं है वरन कुछ सही और कुछ पूरी तरह से गलत हैं.

loading...