बुरी डेट से बचने के आसान टिप्‍स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

जब भी कोई डेट पर जाना चाहता है तो वह नहीं चाहता कि उसकी डेट खराब हो या फिर कोई गड़बड़ हो. इसीलिए फर्स्ट डेट डिजास्टर से बचना चाहिए. बुरी डेट से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी गलतियों से बचें. इसके लिए आपको कुछ टिप्स पर ध्यान देने की जरूरत हैं. ब्ला इंड डेट कई बार खूबसूरत धोखे में बदल जाती है जिसमें मौज-मस्ती तो होती है लेकिन इसमें कहीं न कहीं आप अपने किसी को धोखा भी दे रहे होते हैं. बहरहाल, आइए जानें बुरी डेट से कैसे बचा जा सकता है.

फर्स्टे डेट को होने वाले डिजास्टर से बचाने के लिए जरूरी है कि आप बहुत संभल कर व्यवहार करें. कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचें.

Make money from your Website or Blog with BidVertiser

गलतियों से बचने के लिए तय समय से कुछ समय पहले ही पहुंच जाएं.

खुशनुमा माहौल बनाए रखें और बीच-बीच में हंसी-मजाक करते रहें. माहौल को बहुत गंभीर न होने दें.

अपने पूर्व पार्टनर के बारे में ज्यादा बातें न करें.

डेट पर मिलने के लिए सार्वजनिक स्थान का चयन करना चाहिए है जिससे कि दोनों सहज रूप से बैठ सकें.

अपनी डेट को प्रभावित बनाने के लिए जरूरी है कि पहली डेट अधिक देर की न हो.

शुरूआत में यानी पहली डेट पर किसी भी तरह का पेय पदार्थ और एल्कोहल लेने से बचना चाहिए नहीं तो फर्स्ट डेट डिजास्टर के साथ-साथ खूबसूरत धोखें में बदल सकती है.

अपनी पहली डेट पर अधिक से अधिक विनम्र रहे और यदि साथी की कोई बात पसंद आती है तो तारीफ करना न भूलें.

कम बोले और बातों पर अधिक ध्यान दें. इधर-उधर झांकने से अच्छा आपस में बातचीत करें व सही-सही प्रतिक्रिया दें.

बहुत बनावटी न बनें और किसी भी तरह के फिजीकल टच से बचें.

इन टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ बुरी डेट से बच सकते है बल्कि अपनी फर्स्ट डेट डिजास्टर होने से भी बचा सकते हैं.

Loading...

More from azabgazab.in

READ  धवन परिवार चाहता है, वरुण-नताशा कर लें जल्द से जल्द शादी!