गोरिल्ला ने जारी किया इंसानों के लिए मैसेज

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

पर्यावरण को बिगाडऩे का जिम्मेदार इंसान है और अब तो जानवर भी इंसानों को उनकी गलती का अहसास करने लगे हैं. अमरीका के कैलिफोर्निया के एक जू में रहने वाले कोको नाम के गोरिल्ला ने पूरी दुनिया के नाम पर्यावरण बचाने के लिए संदेश जारी किया है. इंसानों से सांकेतिक भाषा में बात करने वाले इस गोरिल्ला ने दुनिया को संदेश देते हुए इंसान को ‘बेवकूफ’ करार दिया है. कोको के इस संदेश को नए साल का सबसे बड़ा मैसेज कहा जा रहा है.

38 शब्दों का है यह वीडिया मैसेज

38 शब्दों के वीडियो संदेश में कोको ने कहा कि इंसान कैसा बेवकूफ है, यह धरती को ही नुकसान पहुंचा रहा है. यह वीडियो 60 सेकंड का है और इसमें 44 साल के इस गोरिल्ला ने कहा, ‘मैं गोरिल्ला हूं. मैं फूल हूं, जानवर हूं. मैं प्रकृति हूं. कोको इंसानों से प्यार करता है. पृथ्वी कोको से प्यार करती है, लेकिन इंसान बेवकूफ है. कोको सॉरी, कोको क्राई. पृथ्वी की परेशानी को समझो, उसकी समस्या का समाधान करो. जल्दी पृथ्वी को बचाओ. कुदरत तुम्हें देख रही है.’

कोको समझ सकता है अंग्रेजी

इस मैसेज को फ्रांस के एनआई कंजरवेशन नामक संगठन ने तैयार किया है. इस संगठन का मुख्य काम दुनिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. यह संदेश देने वाला कोको 1979 से कैलिफोर्निया में रह रहा है. यह मादा गोरिल्ला अमरीकी सांकेतिक भाषा के 2000 शब्दों को समझ सकता है.  इसके अलावा यह अंग्रेजी के भी 1000 शब्द आसानी से समझ लेता है. कैलिफोर्निया के गोरिल्ला फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘अपनी विलक्षण क्षमता की वजह से कोको सांकेतिक भाषा के जरिए इंसानों से बात कर सकता है. दुनिया में खतरे का सामना कर रही लुप्त होती प्रजातियों के लिए कोको एक अंबेसडर की तरह है.’