Loading...

दूसरे मैच में भारत की जीत इसलिए हुई

  • Tweet
  • Share

शिखर धवन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के बाद आर अश्विन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे मैच में 69 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी की.

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने छह विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में पुणे में पहला मैच अप्रत्याशित ढंग से जीतने वाली श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए.

भारत के लिए धवन ने सिर्फ 25 गेंद में 51 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 43 और हार्दिक पांडया ने 12 गेंद में 27 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 19 गेंद में 30 रन जोड़े. श्रीलंका के लिये तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने 19वें ओवर में हैट्रिक लगाई. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी और किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है.

जवाब में श्रीलंका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और उसके विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. आर अश्विन ने पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान (0) को आउट करके उसे अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया. अगले ओवर में सीकुगे परेरा को आशीष नेहरा ने युवराज सिंह के हाथों लपकवाया.

श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांदीमल और चमारा कापूगेदारा को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. चांदीमल ने 30 गेंद में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाए जबकि कापूगेदारा ने 27 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 32 रन जोड़े.भारत के लिए  अश्विन के अलावा आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमरा और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की. पुणे में पहले मैच में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाज फ्लाप रहे थे लेकिन यहां उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला.

पुणे में अपने पदार्पण मैच में कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज कासुन रजीता महंगे साबित हुए. उन्होंने पहली ही गेंद काफी बाहर फेंकी जिस पर रोहित ने चौका जड़ दिया.

READ  तस्वीरें! प्रियंका चोपड़ा के फैन है तो जरूर देखें इन तस्वीरों को क्योंकि ये हैं कुछ खास

धवन ने तिसारा परेरा को मिडविकेट पर और अगले ओवर में सचित्रा सेनानायके को स्वीप शाट खेलकर छक्का लगाया. इसके बाद से उन्होंने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

रोहित ने दूसरे छोर से सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई. भारत के 70 रन बिना किसी नुकसान के बन गए. श्रीलंका को पहली सफलता तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा ने दिलाई जिन्होंने धवन को विकेट के पीछे लपकवाया. धवन ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.

अजिंक्य रहाणे के आने के बाद रनगति पर थोड़ा अंकुश लगा. रहाणे ने दासुन शनाका को लगातार चौके लगाकर इस दबाव को तोड़ा. भारत के 13 ओवर में एक विकेट पर 122 रन थे और लग रहा था कि मेजबान 200 के पार तक जाएंगे.

चामीरा ने रोहित का रिटर्न कैच लपककर फिर रनगति को रोका. इसके बाद सेनानायके ने कवर में रहाणे को लपकवाया. एम एस धौनी और युवराज सिंह से पहले भेजे गए पांड्या ने अपना काम किया. उन्होंने सेनानायके को लगातार दो छक्के लगाये जबकि रैना ने चामीरा के अगले ओवर में तीन चौके जड़े. परेरा अगर 19वें ओवर में पांड्या, रैना और धौनी के लगातार विकेट नहीं लेते तो भारत का स्कोर 200 के पार जा सकता था.

loading...