Loading...

मुस्लिम मां-बाप ने कराई हिंदू बेटे की शादी

  • Tweet
  • Share

हिंदुओं और मुसलमानों के बीच साम्प्रदायिकता का जहर घोलने वालों की तादाद कम नहीं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस जहर को अमृत में बदलना जानते हैं. साउथ दिल्ली के नेहरू नगर के मुस्लिम परिवार ने एक अनाथ बच्चे को पालपोस कर बड़ा किया और उस की शादी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक एक हिंदू लड़की से ही बड़ी ही धूमधाम से की.

दूल्हा लक्ष्मण साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में रहने वाले बेग परिवार का बेटा है. जिसे जिआउद्दीन बेग  ने 5 साल की उम्र में ही अपना लिया था. दरअसल लक्ष्मण नेपाल के एक हिंदू परिवार का बेटा था. बचपन में ही मां-बाप का साया लक्षमण के सिर से उठ गया और लक्ष्मण अनाथ हो गया. उसके पास न रहने के लिए घर ता और न ही जीने का कोई सहारा.

loading...

लक्ष्मण हिंदू था और परिवार मुस्लिम, दोनों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब की ऐसी धुन बजी कि लक्ष्मण इस परिवार का बेटा बन गया. लेकिन लक्ष्मण हिंदू रहा और बेग परिवार मुसलमान. परिवार ने पाला पोसा बड़ा किया और जब उम्र शादी की हुई तो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बेग परिवार ने ढूंढ लिया उसके लिए एक दुल्हन. दुल्हन के परिवार वाले इस शादी से बेहद खुश हैं. वहीं इस शादी ने देश के सामने हिंदू-मुस्लिम एकता की बेमिसाल नजीर पेश की है.

जिआउद्दीन बेग मशहूर अल-बेक रेस्त्रां के संस्थापक हैं.

loading...

Loading...

  • al bake
  • दिल्ली
  • मुस्लिम
  • शादी
  • हिंदू