भारत के 8 सबसे बड़े रेड लाइट एरिया

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 8

कोलकाता के सोनागाछी में स्थित रेड लाइट एरिया को एशिया और भारत का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहा जाता है. यहां करीब 14 हजार सेक्स वर्कर्स काम करती हैं. लेकिन इसके अलावा बाकी और बड़े रेड लाइट एरिया कौन से हैं ? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कोलकाता सहित भारत के 8 सबसे बड़े रेड लाइट एरिया के बारे में. और किन-किन शहरों में हैं बड़े रेड लाइट एरिया... कमाठीपुरा, मुंबई हालांकि, सेक्स वर्कर्स का काम गैरकानूनी है, लेकिन मुंबई सहित तमाम शहरों में यह कारोबार चलता है. कमाठीपुरा को मुंबई का सबसे पुराना और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहा जाता है. पहले जहां इसे लाल बाजार कहा जाता था, बाद में यहां रहने वाले वर्कर्स (कमाठी) की वजह से इसे कमाठीपुरा कहा जाने लगा. ये वर्कर्स यहां कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. 1992 में यहां काम करने वाले सेक्स वर्कर्स की संख्या जहां करीब 50 हजार थी, 2009 में यह आंकड़ा करीब 1600 पर पहुंच गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहने की कम पड़ती जगह की वजह से कई सेक्स वर्कर्स महाराष्ट्र के ही दूसरे हिस्सों में चली गईं. बाकी सेक्स वर्कर्स यहां बेहद खराब हालात में रहती हैं.

loading...

loading...