iPhone SE दिखेगा आईफोन6 की तरह, लॉन्च से पहले वीडियो आया सामने

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नई दिल्लीः 21 मार्च को एप्पल ने अपने इवेंट का ऐलान कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी अपना बहुप्रतीक्षित 4 इंच वाला आईफोन iPhone SE और आईपैड एयर प्रो लॉन्च कर सकती है. 4 इँच वाले इस आईफोन की कई लीक तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन इस बार इस आईफोन का एक वीडियो सामने आया है. चीन के यूट्यूब चैनल Nick Beeep का दावा है कि इस वीडियो में दिखने वाला आईफोन iPhone SE है.

वीडियो में इस आईफोन की बेहद साफ और क्लियर तस्वीर दिखाई गई है. वीडियो में नजर आ रहा ये फोन iPhone SE काफी कुछ आईफोन6 जैसा दिखेगा. iPhone SE का रोज पिंक कलर आईफोन6S की तुलना में ज्यादा चटक होगा.

4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन iPhonSE में apple pay, NFC, LTE कनेक्टिविटी होगी. हालांकि मौजूदा आईफोन 5S में भी LTE कनेक्टिविटी दी गई है. इस एपल हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. वहीं इस नए आईफोन मेंA9 SoC प्रोसेसर होगा जिसे आईफोन6 के साथ लॉन्च किया गया था साथ ही 1GB रैम होगी.

बहरहाल ये वीडियो सही है या गलत इसका खुलासा तो 21 मार्च को ही होगा.

loading...