रिलायंस ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जाने इसकी खासियतें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

रिलायंस ने अपने रिटेल ब्रांड एलवाईएफ ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन को रिलांयस ने वाटर 4 और वाटर 6 के नाम से लॉन्च किए हैं.दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स लभगग एक जैसे ही हैं. रिलायंस के इन दोनों स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है.

ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. दोनों फोन ड्युल सिम सपोर्ट हैं. इनके एक स्लॉट में 4जी सिम और दूसरे स्लॉट में 2जी सिम लगती है. वाटर 4 स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जबकि वाटर 6 स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है.

इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इन स्मार्टफोन मेंं एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी और वॉयस ओवर एलटीई शामिल हैं.दोनों स्मार्टफोन में बैट्री 2920 एमएएच पॉवर की है. वाटर 4 स्मार्टफोन की कीमत 7,599 रुपये है जबकि वाटर 6 की कीमत 8,999 रुपये है.

loading...

More from azabgazab.in