क्रिकेट के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड कभी नहीं बना होगा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

क्रिकेट की दुनिया में हर रोज़ रिकॉर्ड्स टूटते और बनते हैं लेकिन इस बार इंग्लैंड में खेले जा रहे नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाज़ की मदद से उनकी टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. जी हां टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में लांकेशायर और वॉर्केस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में लांकेशायर की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस मुकाबले में टी20 इतिहास का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया.

 

इस मैच में वॉर्केस्टरशायर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 198 रनों का स्कोर खड़ा किया.इस लक्ष्य को हासिल करते हुए लांकेशायर के बल्लेबाज़ जॉस बटलर और एलवीरो पीटरसन ने बैटिंग पावरप्ले में 98 रन जोड़ डाले. इस पारी में बटलर ने धमाका करते हुए 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 57 रन बना डाले. जबकि एलविरो पीटरसन ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए.

पावरप्ले के दौरान लांकेशायर की टीम ने कुछ इस अंदाज़ में 36 गेंदे खेली.(24••411•2•412•4•41111144662•611464W•4)

टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले 6 ओवर यानी बैटिंग पारप्ले में ये सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले श्रीलंकन्स का ससेक्स के खिलाफ 96 रन पावरप्ले में बेस्ट स्कोर था.

loading...

More from azabgazab.in