Loading...

गुजरात के बल्लेबाजों ने बना दिया आईपीएल इतिहास का ‘शर्मनाक रिकॉर्ड’

  • Tweet
  • Share

इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात लायंन्स के बल्लेबाजों ने आईपीएल इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया जिसे टी 20 जैसे खेल में कोई भी टीम तोड़ना नही चाहेगा.

loading...

टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का डेविड वार्नर के फैसले को हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा ने सही ठहराते हुए लगातार दो ओवर मेडन डाले. बल्लेबाजी ड्वायन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कलम जैसे टी 20 के दिग्गज बल्लेबाज कर रहे थे लेकिन उन्हें खाता खोलने में 14 गेंद का इंतजार करना पड़ा और इस तरह बन गया आईपीएल का वो रिकॉर्ड जिसे कोई भी टीम तोड़ना नहीं चाहेगी.

इससे पहले 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खाता खोलने में 10 गेंद तक इंतजार करना पड़ा था.

दूसरी तरफ हैदराबाद के गेंदबाजों ने आईपीएल 9 में अब तक चार ओवर मेडन निकाले हैं जो किसी भी टीम से ज्यादा है. इन चार में 2 मेडन भुवनेश्वर और एक -एक नेहरा और मु्स्तीफिजुर ने डाले.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in