युवराज ने रचा इतिहास सचिन,कोहली को भी दी मात

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को IPL-9 का खिताब अपने नाम कर लिया. हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 रन से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई.

इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. जिसको क्रिकेट इतिहास में सचिन, विराट या धोनी जैसे धुरंधरों भी नहीं छू पाएं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ ही युवराज दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होनें वर्ल्डकप, वर्ल्ड T-20, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर-19 वर्ल्डकप और IPL टूर्नामेंट जीता हो. 5 बड़े टूर्नामेंट में विजेता टीम का हिस्सा होना ही ये बताता है कि युवराज सिंह कितने बड़े खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह ने IPL-9 में 10 मुकाबलों में 22 चौके और 13 छक्के की मदद से 27 के औसत से 226 रन बनाए हैं.

More from azabgazab.in