गेल ने युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी की

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर भारतीय स्टार युवराज सिंह के आठ साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। हाल में एक महिला एंकर के साथ किए गये ‘मजाक’ के कारण चर्चा में रहे गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइक के खिलाफ यह कारनामा किया।

इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने पारी के पहले ओवर की आखिरी चार गेंदों पर छक्के जड़कर शुरूआत की और फिर ट्रेविस हेड के पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद को छह रन के लिये भेजकर 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केवल 17 गेंद पर 56 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल हैं।

बता दें कि युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 गेंदों पर पचासा जड़ा था। तब उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के जड़कर क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में नया कीर्तिमान भी स्थापित किया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये रिकार्ड अब भी युवराज के नाम पर है। लेकिन टी20 क्रिकेट में 12 गेंदों में पचास रन बनाने का रिकॉर्ड अब युवराज और गेल के नाम हो गया है.

loading...

More from azabgazab.in