महज 999 रुपये में किराए पर पाएं आईफोन SE

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी एपल ने हाल ही में अपना 4 इँच आईफोन SE भारत में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 39000 रुपये से शुरु है. लेकिन अब आप महज 999 रुपये में इस को इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी एपल भारत में अपने नए आईफोन SE पर नया लीज़ ऑफर शुरु कर रही है. इस ऑफर में आप नए आईफोन SE को हर महीने 999 रुपये की दर से 2 साल के लिए किराए पर ले सकते हैं यानी 999 रुपये में आप  हालिया लॉन्च आईफोन के यूजर बन सकते हैं. सिर्फ आईफोन SE ही नहीं बल्कि आईफोन6 और आईफोन 6S पर भी यह ऑफर समान रुप ये लागू होगा. आईफोन6 के लिए 1,199 और आईफोन 6S के लिए 1,399 हर महीने की दर से दो साल तक कस्टमर किराए पर ले सकते हैं.

यहां तक की कंपनी अपने आईपैड डिवाइस पर भी लीज ऑफर दे रही है. जिसकी मदद से कस्टमर आईपैड भी रेन्ट पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एपल भारत में अपने लोगों को अपने फोन ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए मौके दे रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल ने इस लीज ऑफर का एड कई अखबारों में दिखाया जा चुका है.
जाहिर है इस ऑफर ये देश में आईफोन यूजर्स की संख्या में भारी इजाफा होगा और कंपनी को बड़ा फायदा हो सकता है. आपको बता दें कि इस तरह की रिटर्न स्कीम के साथ एपल अमेरिका में अपने आईफोन कम कीमत में बेचता है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress