जानें- ये है एपल का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

नई दिल्ली: दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एपल ने अपना मोस्ट अवेटेड 4 इंच आईफोन SE लॉन्च कर दिया. आईफोन SE के 16 जीबी मॉडल की कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 26,555 रुपये होगी.

इस बारी आईफोन का 32 जीबी की जगह 64जीबी का वैरिएंट लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 499 डॉलर ( 33,200 रुपये लगभग) होगी.

इसके प्री ऑर्डर अमेरिका में 21 मार्च से शुरु होंगे वहीं इस मई में ये 100 देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा. नए आईफोन को अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 16जीबी स्टोरेज वाले आईफोन एसई के शुरूआती वैरिएंट की भारत में कीमत 39 हजार रुपए के करीब होगी।

READ  आखिर रात के अंधेरे में अस्पताल क्यों गई थी कैट ?

क्या है आईफोनSE में खास

आईफोनSE बिलकुल आईफोन 5s जैसा दिखता है. इसकी स्क्रीन, मोटाई, किनारों की ब्लेज इसे हूबहू आईफोन5s जैसा दिखाती है. इसका जबरदस्त कैमरा इस फोन की सबसे अहम खासियत में से एक है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. आईफोन6s में इस कैमरे का इस्तेमाल किया गया है.

आईफोनSE में 4 इंच की डिस्प्ले है लेकिन इसके बाकी इंटरनल पार्ट इसे बेहद बेजोड़ बनाते हैं. इसमें A9 प्रोसेसर और M9 मोशन प्रोसर दिया गया है. 12 मेगापिक्लसल रियर कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से लैस होगा नया आईफोन. आपको बता दें कि ये प्रोसेसर चिप आईफोन6S में इस्तेमाल की गई थी. आईफोनSE वाई-फाई, ब्लूटूथ, LTE और Apple Pay के साथ आएगा.

एपल ने इस नए आईफोन को उनके लिए बनाया है जो आज भी बड़े डिस्प्ले नहीं बल्कि 4 इँच के स्मार्टफोन को ही इस्तेमाल करना पंद करते हैं. ये नया आईफोन बेहद बजट और फीचर्स मे आईफोन6s जैसा है.

loading...