पहली डेट पर ऐसे बनाएं रिश्ता मजबूत

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

पहली मुलाकात की जगह ले जाएं : ये तरीका भी लड़की को डेट करने के लिए काफी लाभदायक है. आप अपनी प्रेमिका को उस स्थान पर ले जाएं, जहां आपकी और उनकी पहली मुलाकात हुई थी. उसके बाद वहां रोमांटिक बाते करें जिससे लड़की के दिल में अलग जगह बनेगी और यादगार भी बना रहेगा.

आप लड़की को डेट करने का सोच रहे हैं तो आप आने वाले वेलेंटाइन डे, क्रिसमस डे, बर्थ डे जैसे खास मौकों पर डेट पर ले जाएं. इसके लिए सबसे खास वेलेंटाइन डे माना जाता है. आप उस दिन उसे डेट करें जो दिन आप दोनों के लिए एक खास दिन हो, उससे आपकी कोई याद जुड़ी हुई हो.

अगर आप किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे है तो इस दौरान लड़की की पसंद का खास ध्यान रखें. उनकी पसंद का खाना ऑर्डर करें और उनके पसंद की एक्टिविटी करें. ऐसा करने से लड़की के दिल में आपके लिए जगह बनती है.

लड़की को डेट पर ले जाते वक्त डेट पर जाने वाली जगह में पहले से कुछ तैयारी करवा के रखें. वहां कुछ लिखवाकर रखें या फिर उनकी पसंद की डेकोरेशन हो. ये आपके रिश्ते को मजबूत करती है.

सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पार्टनर को क्या पसंद नहीं है. जैसे अगर आपकी पार्टनर वैजिटेरियन है तो आप उस दौरान वेज ही आर्डर करें. साथ ही सिगरेट आदि से भी दूर रहे.

किसी भी लड़की को डेट पर ले जाने से पहले आपको इस बात का सबसे खास ध्यान रखना होगा कि आप सिंपल रहकर सबसे सिंपल और स्वीट तरीके से डेट पर ले जाएं. कई बार आप कुछ अलग करने से चक्कर में कुछ गलत कर बैठते हैं. वैसे आजकल लड़कियों को देशी अंदाज में डेट करना पसंद होता है.

ये तरीका काफी पुराना है और ये काफी असरदार भी है. आप अपने प्यार को किसी पार्क के खाली कोने में ले जाकर या किसी हिल स्टेशन पर ले जाकर खुली हवा में भी डेट कर सकते हैं. साथ ही वहां अपनी दिल की बात कही जाती है.

कहा जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन. यदि आप अपनी पहली डेट पर ही कुछ गलती कर दें तो ये रिश्ते के लिए खतरनाक भी हो सकता है. इसलिए जब लड़की के साथ पहली डेट पर जाएं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि आपके पार्टनर पर खास इंप्रेशन पड़ सके. आज हम आपको बता रहे हैं कि लड़कों को अपनी पहली डेट पर किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

More from azabgazab.in

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress