आपकी प्रजनन क्षमता को घटा रही हैं ये आधुनिक आदतें

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

आधुनिक आदतों ने आम जीवन को सुविधाजनक और सरल बना दिया है लेकिन इसका कितना दुष्प्रभाव इंसान की आम ‌जिंदगी पर होगा शायद ही किसी को इसका अंदाजा हो.जानें अपनी उन आदतों के बारे में जो घटा रही हैं प्रजनन क्षमता

जेब में फोन रखना:यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के वैज्ञानिकों ने एक शोध में कहा था कि जो लोग पैंट की जेब में मोबाइल रखते हैं उनकी प्रजनन क्षमता आठ प्रतिशत तक कम हो जाती है.वैज्ञानिकों ने इसका कारण मोबाइल से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैगनेटिक रेडिएशन (EMR) को बताया.

फोन पर घंटों बात करना:एक रिसर्च में दावा किया गया है कि अपर मिडिल क्लास के लोग जो दिन में घंटों फोन पर बात करते हैं उनमें से 14 प्रतशत जोडों (पति-पत्नी) को गर्भधारण करने में दिक्कत होती है.मोबाइल रेडिएशन सबसे ज्यादा पुरुषों को प्रभावित करता है क्योंकि ज्यादातर लोग पैंट की जेब में ही मोबाइल रखते हैं.

ओवरटाइम जॉब: कुछ यूरोपीय देशों में कामगार महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब से उद्योगों में विवाहित महिलाएं काम करने लगी हैं तब से महिलाओं की प्रजनन दर में कमी आई है.महिलाओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित होने के पीछे ज्यादा घंटों तक फैक्ट्री में रहने के अलावा कई कारण बताए गए हैं.

जंक फूड: डेलीमेल और बेबीमेड के अनुसार, जंक फूड पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बुरी तरह प्रभावित करता है.अमेरिका और स्पेन के विशेषज्ञों ने एक शोध में पाया है कि जो कम पोषक तत्वों वाली चीजें खाते हैं वो देखने में तो स्वस्‍थ होते हैं लेकिन उनके स्पर्म काउंट काफी कम हो जाते हैं.

कोल्डड्रिंक: कोल्डड्रिंक्स में कैफीन होने के कारण शरीर के नर्वस सिस्टम समेत कई अंगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.कुछ लेखों में यह भी अंदेशा जताया गया है कि ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक का सेवन करना आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0