अपनी राशि से जानिए फरवरी में कौनसे दिन और वार आपके लिए रहेंगे शुभ

  • Tweet
  • Share

भारतीय ज्योतिष में पंचांग के आधार पर सहज ही बताया जा सकता है कि राशि अनुसार आपके लिए महीने की कौन-सी तारीख शुभ रहेगी और किस दिन आपको सावधान रहना होगा. साथ ही जानिए आपकी राशि के लिए फरवरी माह में कौनसा वार तथा रंग शुभ साबित होगा और कैसे रहेंगे आपकी लव लाइफ, कॅरियर तथा भाग्य…

मेष

शुभ तारीखें- 9, 10, 13, 14, 15, 17, 18, 19

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 2, 3, 4, 11, 12, 20, 21, 29

शुभ रंग – पीला, नारंगी

शुभ दिन – सोमवार, गुरुवार

प्रोफेशन – इस माह नया निवेश न करें. जो पुराना निवेश किया है वहां परेशानियां आ सकती हैं.

प्रेम – इस माह साथी के व्यवहार में आपको कुछ रूखापन देखने को मिल सकता है.

इस माह मेष राशि वालों को तनाव रहेगा. ऐसा लगेगा जैसे सब कुछ गलत हो रहा है. यह असफलता सिर्फ थोड़े समय की है इसलिए चिंता न करें. आगे सब अच्छा होगा. जो नए मौके आपके सामने आ रहे हैं, उन पर विचार कर सकते हैं.

वृषभ

शुभ तारीखें- 11, 12, 16, 17, 20, 21

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 4, 5, 6, 13, 14, 22, 23, 24

शुभ रंग – हरा, सफेद

शुभ दिन – मंगलवार, शुक्रवार

प्रोफेशन – तरक्की करने के आगे नए मौके मिलेंगे. निवेश भी कर सकते हैं.

प्रेम – पार्टनर को उपहार दें.

इस माह वृषभ राशि वाले को अचानक से कहीं से धन मिल सकता है. रुका या अटका हुआ पैसा भी मिल सकता है. खानदानी जमीन जायदाद भी आपके हिस्से में आ सकती है. इस माह आपकी धन संबंधित समस्या का समाधान होगा. मन प्रसन्न रहेगा. धन का सदुपयोग करें. गरीबों की मदद करें. समय समय पर मंदिर या किसी अनाथ संस्था में दान अवश्य करें.

मिथुन

शुभ तारीखें- 13, 14, 18, 19, 22, 23

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 7, 8, 16, 25, 26

शुभ रंग – सफेद, जामुनी

शुभ दिन – मंगलवार, बुधवार

प्रोफेशन – इस माह मिथुन राशि वालों को किसी भी प्रकार का नया काम शुरू करने से बचना चाहिए. समय आपके प्रतिकूल है.

प्रेम – पार्टनर आपके मन की बात समझेगा और आपको सहयोग भी करेगा.

इस माह मिथुन राशि को कोई बुरा समाचार मिल सकता है. अचानक से धन हानि भी हो सकती है. घर में किसी की तबीयत भी खराब हो सकती है. मानसिक तनाव महसूस करेंगे. कोई आपके मन की बात को नहीं समझ पाएगा. वाहन धीरे चलाएं.

कर्क

शुभ तारीखें- 15, 16, 20, 21, 24, 25, 26

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 1, 2, 9, 10, 18, 19, 27, 28, 29

शुभ रंग – कत्थई, नीला

शुभ दिन – शनिवार, रविवार

प्रोफेशन – अगर आपने निवेश किया है तो उसमें आपका पैसा फंस सकता है.

प्रेम – पार्टनर के मूड को समझने की कोशिश करें. केवल खुद को महत्वपूर्ण न समझें.

इस माह कर्क राशि वाले थोड़े प्रसन्न रह सकते हैं. कुछ योजनाओं से उन्हें जो अपेक्षा थी वह पूरी नहीं हो पाने से मन में निराशा भी रहेगी. बाद में अहसास होगा कि वो कार्य उनके लिए था ही नहीं. इसलिए किसी भी काम को सोच समझ कर चालू करें. लालच में ना आएं. आपको लोग फंसा सकते हैं.

सिंह

शुभ तारीखें- 1, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 27, 28, 29

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 3, 4, 11, 12, 20, 21, 29

शुभ रंग – जामुनी, पीला

शुभ दिन – बुधवार, गुरुवार

प्रोफेशन – इस माह सिंह राशि वालों को आफिस में फटकार मिल सकती है. पर उलझें नहीं.

प्रेम – पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. आप बात को शांति से समझें.

इस माह सिंह राशि वालों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है. परिवार में वाद विवाद से बचें. अपने गुस्से पर काबू रखें. घर में बुजुर्गों को मान सम्मान दें. वो आपको कोई सलाह देते हैं तो उनकी सलाह पर ध्यान दें. इस माह परिवार के साथ यात्रा पर न जाएं.

कन्या

शुभ तारीखें- 2, 3, 20, 21, 25, 26, 29

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23

शुभ रंग – नारंगी, पीला

शुभ दिन – गुरुवार, शुक्रवार

प्रोफेशन – नए निवेश से फायदा होगा आफिस में भी तारीफ मिलेगी

प्रेम – पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. वो आपकी परेशानियों को समझेगा.

इस माह कन्या राशि वालों को मानसिक बेचैनी होगी. मन अशांत होगा. इस माह आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. अगर आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है तो उस पर फिर से विचार करें. किसी बात पर तब तक भरोसा न करें जब तक आप देख न लें

तुला

शुभ तारीखें-1, 2, 4, 5, 6, 22, 23, 27, 28, 29

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 7, 8, 15, 16, 17, 25, 26

शुभ रंग – सफेद, लाल

शुभ दिन – शुक्रवार, रविवार

प्रोफेशन – नया निवेश में सफलता मिलेगी. नई योजना बनेगी.

प्रेम – पार्टनर से भरपूर सहयोग मिलेगा. आपके मन की बात समझेंगे व पुराना झगडा भी खत्म होगा.

इस माह तुला राशि वाले जो चाहते हुए उन्हें वो सब कुछ उनके मन मुताबिक मिलेगा. नई योजनाएं बनेंगी. जिसमें सफलता निश्चित मिलेगी. लेकिन आप ज्यादा खयाली पुलाव पकाने से बचें और आगे बढऩे का विचार करें. इस माह कहीं घूमने भी जा सकते हैं.

वृश्चिक

शुभ तारीखें- 3, 4, 7, 8, 24, 25, 26

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 1, 9, 10, 17, 18, 19, 27, 28

शुभ रंग – हरा, नारंगी

शुभ दिन – मंगलवार, बुधवार

प्रोफेशन – इस माह नया निवेश हो सकता है और निवेश बड़े पैमाने पर होगा.

प्रेम – पार्टनर को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं, समय अच्छा बीतेगा.

इस माह आपका समय मौज मस्ती में बीतेगा. पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. जिन योजनाओं में आप असफल हो रहे थे, आपको निराशा मिल रही थी, इस माह उन योजनाओं पर आप वापस विचार करेंगे और आपकी सफलता निश्चित है. अपने दोस्तों की सलाह को अनदेखा न करें.

धनु

शुभ तारीखें- 1, 5, 6, 9, 10, 27, 28

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 3, 11, 12, 20, 21

शुभ रंग – आसमानी, पीला

शुभ दिन – मंगलवार, शुक्रवार

प्रोफेशन – नए बिजनेस की योजना बनेगी. ऑफिस में तरक्की के योग हैं.

प्रेम – पार्टनर के साथ रिश्तों में और मजबूती आएगी. इस माह मनचाहे साथी के साथ विवाह में भी बंध सकते हैं.

इस माह धनु राशि वाले किसी प्रभावकारी महिला के संपर्क में आएंगे. जिससे उन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा. नए बिजनेस की योजना भी आप उनके साथ बना सकते हैं. अपनी माता के प्रति मन में आदर भाव रखें. कार्यों में सफलता मिलेगी. –

मकर

शुभ तारीखें- 2, 3, 7, 8, 11, 12, 29

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23, 24

शुभ रंग – गुलाबी, हल्का हरा

शुभ दिन – सोमवार, गुरुवार

प्रोफेशन – जमीन में आप निवेश कर सकते हैं.

प्रेम – पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है.

इस माह मकर राशि वालों को कानूनी कार्यों में जीत मिलेगी. अगर कोई केस चल रहा है तो उसका नतीजा आपके पक्ष में ही आएगा. सरकारी लोगों से पहचान आपके काम आएगी. आपका प्रभुत्व बढ़ेगा. राजनीति के क्षेत्र में आपके संपर्कों में विस्तार होगा. सामाजिक छवि सुधरेगी. मान-सम्मान मिलेगा.

कुंभ

शुभ तारीखें- 4, 5, 6, 9, 10, 13, 14

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 7, 8, 16, 17, 24, 25, 26

शुभ रंग – नारंगी, सफेद

शुभ दिन – बुधवार, गुरुवार

प्रोफेशन – इस माह किसी भी प्रकार का निवेश न करें.

प्रेम – पार्टनर से लड़ाई हो सकती है.

इस माह कुंभ राशि वाले संभल कर रहें. लोग आपकी छवि बिगाडऩे का प्रयास कर सकते हैं. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें, वरना बात उल्टा आप पर ही आ सकती है. आप धोखेबाज और बेईमान लोगों के संपर्क में आ सकते हैं और ये लोग आपको अपनी बातों से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे. लोगों को पहचानना सीखें, चापलूस-मूर्ख लोगों से दूर रहें.

मीन

शुभ तारीखें- 7, 8, 11, 12, 15, 16

सावधानी रखने योग्य तारीखें- 1, 2, 9, 10, 18, 19, 27, 28, 29

शुभ रंग – सफेद, हरा

शुभ दिन – बुधवार, गुरुवार

प्रोफेशन – नए निवेश हो सकते हैं. नए बिजनेस में कदम रखेंगे.

प्रेम – पार्टनर से भरपूर सहयोग मिलेगा. मनोबल बढ़ेगा.

यह माह आपके लिए शुभ रहेगा. अभी तक जो आपने सोच रखा है, उसे आप अपनी कड़ी मेहनत से हासिल करने में सफल रहेंगे. आत्मविश्वास की अनुभूति होगी. नई चुनौतियां, नए अवसर भी सामने आएंगे, जिनकी आपको तलाश थी. मन खुश रहेगा. जीवन को नई दिशा मिलेगी. अपनी कामयाबी का जश्न मनाएंगे.

Loading...