कहीं ‘कैंसर’ लेकर तो नहीं आया फलों का राजा आम

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 3

आम का फल गर्मी के मौसम का स्वादिष्ट सहारा होता है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. भला कौन होगा जो इस रसीले और मीठे फल का स्वाद नहीं लेना चाहेगा. लेकिन फल को जल्दी बड़ा करने के चक्कर में इस फल में ऐसे खतरनाक रसायन डाले जा रहे हैं जो किसी भी अच्छे-भले इंसान को बहुत बीमार कर सकते हैं बाजार में बिकने वाले आम जितने अधिक पीले और मीठे रस से भरे हैं उनमें आर्सेनिक और फॉस्फोरस हो सकता है, जो आपके शरीर में कैंसर को जन्मे दे सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय जो आम बाजार में बिक रहे हैं, वो डाल से गिरे हुए कच्चे आम हैं, जिन्हें पाल में रख कर पकाया गया है.

loading...

loading...
Loading...