मदर्स डे स्पेशल : मां से मिली सीख ने पीएम मोदी, तेंदुलकर को बनाया महान

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

‘ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या् होगी…!’ वाकई इस एक लाइन में मां की महानता को बखूबी व्यक्ता किया जा सकता है. मां के त्याग, सेवा भाव और समर्पण का दुनिया लोहा मानती रही है. बचपन में मां के जरिये मिली प्यार भरी थपकी, दुलार और जीवट दिखाने का पाठ किसी भी शख्सह के भविष्य की कामयाबी की नींव तैयार करता है. ‘मदर्स डे’ के मौके पर आइए जानते हैं मां की प्रेरणा से शोहरत की ऊंचाई छूने वाले देश की महान शख्सियतों के बारे में……

मां के संघर्ष का जिक्र करते हुए भावुक हो जाते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

◄ Back
Picture 1 of 4

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही बेहद कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन परिवार के पालन-पोषण और उसे संस्कारी बनाने में वे अपनी मां हीराबेन के संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते. मां के जीवट की प्रशंसा करते हुए मोदी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी मां ने परिवार को पालने के लिए दूसरे घरों में काम भी किया है. फेसबुक के संस्थाेपक मार्क जकरबर्ग के साथ एक कार्यक्रम में इसका जिक्र करते हुए तो प्रधानमंत्री का गला भर आया था. देश के 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ से पहले मोदी, मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने अहमदाबाद पहुंचे थे. हीराबेन इस समय अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. मां से मुलाकात के दौरान मोदी काफी देर तक उनसे बातचीत करते रहे. इस दौरान मां ने अपने बेटे को मिठाई खिलाई और नरेंद्र मोदी के पानी पीने के बाद दुलारते हुए उनके मुंह को रूमाल से भी पोछा. विदा लेने से अपने बेटे को हीराबेन ने शगुन के तौर पर 101 रुपये भी दिए. मोदी हर बड़े अवसर पर मां से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. मां हीराबेन ही नहीं, सभी बुजुर्गों को सम्माकन देना मोदी कभी नहीं भूलते. हाल की पाकिस्तादन यात्रा के दौरान जब वे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के घर पहुंचे थे तो शरीफ की मां के भी पैर छुए थे.

loading...