मैं मोदी नहीं, भगवान का भक्त हूँ: ऋषि कपूर

  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय संपत्तियों को नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के नाम पर रखे जाने का मुद्दा इसलिए नहीं उठाया था कि उन्हें मोदी सरकार से पद्म अवॉर्ड या राज्यसभा की सदस्यता पाने की उम्मीद थी. एक टीवी शो में ऋषि कपूर ने कहा, ‘मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है राजनेता बनने की.. मैंने जो कहा, इसलिए नहीं कहा कि रूलिंग पार्टी को खुश करूं. मैंने यह बात किसी को इम्प्रेस करने, या पद्म अवार्ड या राज्यसभा मेम्बरशिप या पॉलिटिशियन बनने के लिए नहीं की है’.

उन्होंने कहा, ‘एक नागरिक के नाते, मैं इनकम टैक्स देने वाला सिटीजन हूं, इसलिए मैंने ये सवाल, मुद्दा उठाया. मैं नेहरू-गांधी परिवार की इज्जत करता हूं, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, ये सब हमारे काबिल और अच्छे लीडर्स रहे हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. कपूर परिवार हर दफा कांग्रेसवादी रह चुका है, लेकिन मेरा जो मुद्दा है, वो ये कि आलाकमान को खुश करने के लिए ये चमचे क्या हर चीज उनके ही नाम पर करेंगे?’

ऋषि कपूर ने कहा, ‘मुम्बई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक 2009 में तैयार हुआ. राजीव गांधी का 1991 में देहांत हुआ. वो जे.आर.डी. टाटा के नाम से क्यों नहीं हुआ? जे.आर.डी. टाटा का क्या हमारे मुल्क में योगदान नहीं है, हमारे और भी नेता हैं.. सरदार पटेल, अम्बेडकर, लोकमान्य तिलक, भगत सिंह, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर हमारे मुल्क को बनाया. मुझे बताया गया कि अकेले दिल्ली शहर में 64 ऐसे नेशनल असैट हैं जो एक परिवार के नाम पर है, क्या ये जरूरी है कि हर स्टेडियम, हर एयरपोर्ट, हर जगह उनके नाम पर हो?’

इस सवाल पर कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगे हैं, ऋषि कपूर ने कहा, ‘मुझे लगता है मोदीजी जो कहते हैं, बहुत सही कहते हैं. उनसे बस यही गुजारिश है कि जो कहते हैं, वो करके भी दिखाएं जल्दी से, इम्पलीमेंटेशन हो, अपने वादों को पूरा करें, मैं भी धैर्य के साथ इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि वो करके दिखाएंगे.’

ऋषि कपूर ने केंदीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसद में भाषण की भी तारीफ की और कहा, ‘उन्होंने संसद में बड़ा इमोशनल, साहसिक भाषण दिया, उसकी सच्चाई कितनी है मुझे नहीं पता, पर उन्होंने कनविन्स कर दिया कि वो जो कह रही हैं, सही कह रही हैं.’

आपको राहुल गांधी के भाषण कैसे लगते हैं, इस सवाल पर ऋषि कपूर ने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी का स्टाइल बड़ा अच्छा लगता है. उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की कि मैं उसके लेकर ट्वीट करूं.’

ये पूछे जाने पर कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने उन्हें कभी पद्म अवार्ड नहीं दिया, ऋषि कपूर ने जवाब दिया, ‘अरे, जब 44 साल काम करते हुए यही जाना, तो अब क्या देंगे यार. अब तो लेने का वक्त भी नहीं है. मुझे तो दुख इस बात का है कि शम्मी कपूर भी चले गए, आपने शम्मी कपूर का भी ऑनर नहीं किया, ये दुख की बात है क्योंकि हमारी सरकार में यही होता है कि दिल्ली में आपका कोई पुल (रसूख) हो, तब जाकर ये अवॉर्ड देते हैं, किसी काबिल आदमी को तो आप देते ही नहीं.’

जब उन्हें यह कहा गया की ट्विटर पर उनके विरोधी उन्हें ‘मोदी-भक्त’ कहने लगे हैं, तो ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं भक्त जरूर हूं, लेकिन मैं भगवान का भक्त हूं. आजकल के जमाने में उसे किस संदर्भ में कहा जाता है, मैं नहीं जानता. लेकिन हां, अगर ऐसा ही है, तो हां मैं हूं.’

बिहार में शराबबंदी के खिलाफ ट्वीट किए जाने पर ऋषि कपूर ने कहा, ‘मैं किसी राजनीतिक काम में दखल नहीं देना चाहता, न किसी को मशवरा दे रहा हूं. मेरा मानना है कि शराबबंदी दुनियाभर में हर बार फेल हो चुकी है. शराबबंदी के दबाव में अंडरवल्र्ड पैदा होता है, पुलिस उसका नाजायज फायदा उठाती है, गलत शराब बनती है, नशीली चीजें बिकती हैं, जिन्हें नशा करना है, वो करेंगे ही – जितने तमाम नेता, पुलिसवाले, गलत लोग हैं, उनका फायदा होगा और जनता उसमें पिटेगी.’

पूछे जाने पर कि उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी कब होगी, ऋषि कपूर का जवाब था, ‘आप ही बता दो किससे होगी, कब होगी, लेकिन मैं ये बता दूं कि जब भी होगी, बड़ी धूमधाम से होगी और बड़े फख्र से होगी.’

जब उन्हें ये बताया गया कि कैटरीना कैफ से रणबीर कपूर की रिलेशनशिप टूट चुकी है, तो ऋषि कपूर का जबाव था, ‘हां, ये मैंने भी पढ़ा है, उससे पहले किसी और से दोस्ती थी, वो भी टूट गई, ठीक है भाई.. देखिए, दिल तो बच्चा है, हमारे पेशे में कोई सीन करते-करते दिल तो आ ही जाता है, घायल तो मैं भी हुआ हूं कई बार.’

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड स्टार्स द्वारा फिल्म में सिक्स-पैक एब्स वाले शरीर दिखाए जाने पर आपत्ति की. कहा, ‘सेहत बनाए रखना जरूर एक प्रायोरिटी है. ज्यादातर लोग मसल्स बनाने में रहते हैं, लेकिन एक्टिंग के मसल्स में जरूर कमजोर रहते हैं. मेरा मशविरा है, साथ-साथ एक्टिंग भी जबरदस्त दें मसल्स के साथ. बच्चन साहब ने कभी मसल्स नहीं बनाया, लेकिन एंग्री मैन के रोल किए. सेहतमंद रहना अच्छा है. ये जेनरेशन बहुत कॉन्शस है अपने शरीर के बारे में.’

Loading...