अपने से बड़ी उम्र की महिलाएं क्‍यों करती हैं आकर्षित


  • Tweet
  • Share

अपने से विपरीत सेक्‍स के प्रति आकर्षित होना एक स्‍वभाविक प्रक्रिया है. लेकिन आदमियों में देखा गया है कि वह अपने से बड़ी उम्र की औरतों के प्रति एक अजीब सा आकर्षण रखते हैं. एक शोध में यह भी पाया गया है कि पुरुष अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं से संबंध बनाने के बाद ज्‍यादा मानसकि और शारीरिक संतुष्टि प्राप्‍त करते हैं.

इसके पीछे के कारणों को खोजा गया तो सबसे पहला कारण निकला, अधिक उम्र की महिलाओं का जिम्‍मेदार होना. वह पुरुष के मानसिक और शारीरिक संतुलन का ज्‍यादा अच्‍छे से मैनेज कर लेती हैं, इस कारण से पुरुष को एक संतुष्टि की अनुभूति होती है. दूसरा कारण है यौनसंबंधों के दौरान सही से तालमेल, इस कारण से पुरुष को लगता है कि उनसे उम्र में बढ़ी महिला उसे ज्‍यादा अच्‍छे से समझती है. तीसरा कारण है 40 से 50 साल की उम्र में उत्‍तेजना का बढ़ना, इसलिए वह कम उम्र की महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा उम्र की महिलाएं पुरुषों को ज्यादा संतुष्ट कर सकती हैं. इसके साथ ही बड़े उम्र की महिलाओं में घमंड नहीं होता और यह बात पुरुषों को बहुत पसंद आती है.

loading...