Loading...

कुछ सालों में ही लोग करेंगे रोबोट से संभोग

  • Tweet
  • Share

कुछ वैज्ञानिकों ने वेश्यालयों की वजह से बढ़ते यौन रोगों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. इन वैज्ञानिकों का दावा है कि भविष्य में वेश्यालयों में वेश्याओं की जगह ‘सेक्स रोबोट्स’ होंगे, जिससे यौन संबंधी बीमारियां और मानव तस्करी पर लगाम लग जाएगा.

loading...

ऐसे वैज्ञानिकों ने मुताबिक साल 2050 तक वेश्यालयों की तस्वीर पूर तरह से बदल जाएगी. इनमें ‘सेक्स रोबोट्स’ का पूरी तरह से राज हो जाएगा और यहां आने वाले लोग इन्हीं से यौन संबंध बनाएंगे. आपको बता दें बीते दिनों कुछ पर्यटकों ने सेक्स रोबोट का इस्तेमाल किया भी है. लगभग सभी का कहना है कि उनका अनुभव रोबोट के साथ सेक्स करने का अच्छा रहा है.

सेक्स विशेषज्ञ इयान येमन और माइकल मार्स ने वेलिंगटन विश्वविद्यालय में इस बात पर काफी लंबे वक्त तक रिसर्च की है. दोनों ने रिसर्च के बाद ‘रोबोट्स, मेन और सेक्स टूरिज्म’ नाम से पेपर भी पेश किया है. दोनों के मुताबिक अभी सेक्स रोबोट की शुरुआत है और साल 2050 तक ये पूरी तरह से किसी इंसान जैसे ही दिखने और महसूस होने लगेंगे.

दोनों की मानें तो आने वाले वक्त में सेक्स रोबोट से काफी फायदा मिलने वाला है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक यौन संबंध बनाने के उद्देश्य से वेश्यालयों में जाते हैं और कई बार एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते है. इसी वजह से ये सेक्स रोबोट्स काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं.

loading...