जानें 30 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके पीएम मोदी की यात्राओं का खर्च

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

24 विदेश यात्राओं के तहत 30 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राओं के खर्च की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है.

loading...

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ ने मोदी के विदेश दौरों और इसके लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स पर खर्चे का ब्योरा वेबसाइट पर डाला है. साल 2014 में पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने सात विदेश यात्राओं के तहत कुल आठ देशों का दौरा किया. उनकी पहली विदेश यात्रा भूटान की थी और इसके बाद वह ब्राजील, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया और फिजी गए.

पीएमओ की वेबसाइट पर हालांकि, मोदी के विदेश दौरों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स पर आए खर्चे के एक छोटे हिस्से के बारे में ही बताया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी दौरों से संबंधी बिल या तो अभी मिले नहीं है या फिर उनसे जुड़ी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई.

पीएम मोदी की चार्टर्ड फ्लाइट्स का खर्च-

भूटान-  2,45,27,465 रुपए

ब्राजील- 20,35,48,000 रुपए

नेपाल-  भारतीय वायुसेना के बोइंग बिजनस जेट (BBJ) का इस्तेामाल हुआ

जापान-  13,47,58,000 रुपए

अमेरिका- 19,04,60,000 रुपए

म्यांमार, ऑस्ट्रेालिया और फिजी– 22,58,65,000 रुपए