नाखूनों के पीलेपन से हैं परेशान तो ये खबर है आपके लिये

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

आजकल मैनीक्योर पेडीक्योर इतना महंगा होता जा रहा है, जिसकी वजह से महिलाएं अपने हाथ पैर के नाखूनों का खास ख्याल नहीं कर पाती, खासकर माध्यम वर्गीय महिलाएं जिनके पास फिक्स्ड बजट होने के कारण वे अपनी इच्छाएं दबा देती है और घर की जिम्मेदारियों तले दब जाती है. आज हम कामकाजी व घरेलु महिलाओं को नाखूनों का पीलापन दूर करने के उन उपाय के बारे में बताने जा रहे है, जो कुछ ही दिनों में आपके नाखूनों के पीलेपन को दूर कर देगा.

सुबह से लेकर शाम तक काम करने के बाद महिलाओं के नाख़ून कमजोर पड़ जाते है, जिससे वे टूट जाते है. जरुरी है कि आप रोज रात को सोने से पहले अपनी उँगलियाँ बादाम के तेल में भिगोये व उनकी मालिश करें. इससे न सिर्फ वे मजबूत होंगे बल्कि उनमे अच्छी खासी शाइन भी आ जाएगी.

नाखूनों के पीलेपन को दूर करने के लिए आप गुलाबजल, निम्बू और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें, रोज रात को इस मिश्रण को पांच मिनट के लिए नाखूनों में लगाइए और धो दीजिए, कुछ दिनों में आपके नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा.

सबसे अहम होता है कि शारीरिक दिक्कतों को दूर करें, जिसके लिए सबसे जरुरी है प्रॉपर डाइट, अगर आप समय समय पर अच्छी डाइट लेते हैं तो आपकी छोटी छोटी दिक्कतें खुद बखुद आसान हो जाएंगी

loading...