सावधान! आपका पर्स कर सकता है आपको बीमार

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

एक नई रिसर्च के मुताबिक, 90 फीसदी से अधिक पर्सों में बैक्टीरिया पाएं जाते हैं, खासतौर पर महिलाओं के पर्स में ऐसा अधिक होता है. रिसर्च में पाया गया कि रसोई घर, टेबल और बाथरूम जैसी जगहों से पर्स में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं क्योंकि ये जगहें हमेशा बहुत साफ-सुथरी नहीं रहतीं.

loading...

डेली मेल ने जनरल एडवांस बायोमेडिकल के हवाले से लिखा कि महिला और पुरुष दोनों में ही संक्रमित रोग फैलाने का बड़ा जिम्मेदार उनका पर्स है. हालांकि रिसर्च ये भी कहती है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के पर्स में अधिक बैक्टीरिया होते हैं.

READ  तुलसी खाने से कम हो सकते हैं पुरूषों के स्पर्म, पिता बनने में होती है समस्या!

मॉरिशस यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा की गई इस रिसर्च में 145 पर्स की जांच की गई जिसमें से 80 पर्स महिलाओं के और 65 पुरुषों के थे. रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि 95.2 पर्स में बैक्टीरिया थे.

रिसर्च के दौरान ये बात भी सामने आई कि केवल 2.1 फीसदी महिलाएं महीने में एक बार अपना पर्स साफ करती हैं जबकि 81.5 कभी भी अपना पर्स खाली नहीं करती.

रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि सिंथैटिक पर्स के मुकाबले लैदर पर्स में कम बैक्टीरिया होते हैं.