रिसर्च! चौड़ी कमर वाले पुरुष बिस्‍तर में क्‍यों होते हैं बेहतर

  • Tweet
  • Share

कई बार मोटे पुरुष अपनी तोंद के कारण अपनी महिला पार्टनर या गर्लफ्रैंड के साथ हमबिस्तर होने में झिझक महसूस करते हैं. ये शर्मिंदगी मानवीय है और ऐसा अधिकतर मोटे लोगों के साथ होता है.

अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो ये शोध खबर आपके काफी काम की है जो टर्की में हुई है. इस शोध में पुष्टि हुई है कि बड़ी तोंद वाले या चौड़ी कमर वाले पुरुष बिस्तर में अन्य पतले पुरुषों की अपेक्षा अधिक बेहतर होते हैं.

loading...

मोटे पुरुष पांच मिनट अधिक टिके
टर्की के इस शोध में 100 पुरुषों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और मेल सेक्सुअल परफोर्मेंस का अध्ययन किया गया.
इस शोध में देखा गया कि अधिक वजन के पुरुष पतले पुरुषों की तुलना में बिस्तर में पांच मिनट एक्स्ट्रा टिके.
शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि अधिक बीएमआई मतलब अधिक तोंद वाले पुरुष 7.3 मिनट अधिक देर तक सेक्स करते हैं.

अधिक सेक्सुअल स्टेमिना
शोधकर्ताओं के अनुसार अधिक तोंद वाले पुरुषों में सेक्सुअल स्टेमिना अधिक होता है. तो अगले बार से अपने मनपसंदीदा खाना खाने के लिए मन को मारने के बजाय जी भर के खाना खाएं और अपने पार्टनर को बिस्तर में अच्छा महसूस करवाएं.

loading...

Loading...