इस गांव में मर्द रहते हैं पर्दे में, औरतों को है पूरी आजादी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

क्या आपने कभी ऎसे समाज के बारे में सुना है जिसमें लड़कों को पर्दे में रहना पड़ता है और औरतों को पूरी आजादी होती है. जी हां, इस दुनिया में एक जगह ऎसी भी है जहां रहने वाले एक समाज में ऎसा ही होता है.

इस समाज में होता है ऎसा

लड़कों को पर्दे में और औरतों को पूरी आजादी देने वाला यह समाज तुआरेग नाम से है. इस समाज के लोग दक्षिण अफ्रीका के नाइजर के पास स्थित तुआगो में रहते हैं. इस समाज की यह परंपरा पूरी दुनिया में सबसे अनोखी है और आज भी बनी हुई है.

महिलाओं को होती है ऎसी आजादी

तुआरेग समाज में महिलाओं को शादी से पहले मर्दो के साथ संबंध बनाने की भी आजादी होती है. इसके बाद वो अपने मन से शादी करती है. इतना ही नहीं बल्कि इस समाज की महिलाओं को यह भी आजादी होती है कि वो शादी के बाद भी किसी अन्य पुरूष से संबंध बना सकती है. इन सबके बावजूद पुरूषों को महिलाओं का मान-सम्मान करना होता है.

लड़कों को रहना होता है चेहरा छिपाकर

तुआरेग समाज का नियम है कि उनके जवान होने वाले लड़कों को अपना चेहरा छिपाकर रखना पड़ता है. इसके अलावा इस समाज की महिलाएं चाहे तो अपने पति को हमेशा के लिए तलाक दे सकती है. इसके बावजूद तलाक देने वाली महिला को अपने पति से जो मांगना है वो मांग सकती है. तलाक होने पर पत्नी के घर जश्न मनाया जाता है. इसके अलावा इस समाज में होने वाले बड़े-बड़े फैसलों में मर्दो को औरतों की इजाजत लेनी पड़ती है.

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

Leave a Reply

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress