एक दिन में 12000 बार छींकती है ये लड़की!

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

कभी-कभी छोटी-छोटी बीमारियां भी ऎसी दुखदायी बन जाती है कि उन्हें सहन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन छींक एक ऎसी चीज है जिसके बारे में माना जाता है कि यह आने के बाद आदमी तरोताजा हो जाता है. लेकिन यही छींक एक लड़की के लिए मुसीबत बनी हुई है.

एक दिन में छीकती है 12000 बार

12 साल की कैथरीन थोरनलेय अमरीका के टेक्सास में रहती है, लेनिक उन्हें छींक की ऎसी बीमारी लगी है जाने का नाम ही नहीं ले रही. कैथरीन को एक दिन में 12000 बार छींक आती है. इसी हिसाब से देखा जाए तो कैथरीन एक मिनट 12 बार छींकती है.

नहीं जा पाती स्कूल

कैथरीन को छींकने के यह बीमारी इतना जबरदस्त लगी है कि उसकी वजह से वह किसी से बात भी नहीं करती. इतना ही नहीं अपनी छींकने की बीमारी की वजह से वह स्कूल तक नहीं जा पाती.

डॉक्टर भी हुए फेल

कैथरीन ने अपनी इस बीमारी से निजात पाने के लिए एक से बढ़कर एक डॉक्टर को दिखाया लेकिन सभी से उसें निराशा ही हाथ लगी. हालांकि कैथरीन के माता-पिता मानना है कि एक दिन उनकी बेटी की यह अजीबोगरीब बीमारी जरूर ठीक होगी.

loading...

Leave a Reply