अजब प्रेम की गजब कहानी हुई सोशल मीडिया पर वायरल

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

जहां प्यार होता है वहां कोई भी सरहद प्रमियों को मिलने से नहीं रोक सकती. कुछ ऐसी ही कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह कहानी जरूर पुरानी है, लेकिन जिस तरह यह सोशल मीडिया पर छाई हुई है लगता है कल की ही बात हो.

यह कहानी है उड़ीसा के छोटे से गांव के ‘अछूत’ घर में 1949 को जन्मे डॉ प्रद्युमन कुमार महानंदिया (पीके) और स्वीडन के राज घराने से संबंध रखने वाली चार्लेट वॉन शेडविन की. इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई वर्ष 1971 में जब प्रद्युमन ‘अछूत का दंश झेलते हुए दिल्ली आए.

दिल्ली आने के कुछ समय बाद ही पीके ‘पोट्रेट’ बनाने की दुनिया में जाना माना नाम हो गए. इसी दौरान चार्लोट उनसे अपना पोट्रेट बनवाने पहुंची. चित्रकारी के दौरान चार्लेट की सादगी पीके को भा गई, दोनों को प्रेम हुआ और फिर चार्लोट चारुलता बन गईं. दोनों ने दिल्ली में शादी भी की.

इसके बाद जब चार्लोट ने पीके से उनके साथ स्वीडन जाने के लिए कहा तो खुद्दार पीके ने इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने दम पर उनके पास आएंगे. इस तरह शादी के बाद भ्भी उन्हें एक दूसरे से दूर होना पड़ा. हालांकि पीके ठान चुके थे इसलिए उन्होंने साइकिल से आठ देशों को पार कर स्वीडेन जाने का फैसला किया.

इश्क के जुनून में पीके अफगानिस्तान, इरान, तुर्की, बुल्गारिया, यूगोस्लाविया, जमर्नी, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क होते हुए स्वीडन पहुंचे. जब चार्लोट उन्हें लेने पहुंची तो सबकी आंखें फटी रह गईं. चार्लोट और पीके अपने दो बच्चों के साथ अब सुकून की जिंदगी जी रहे हैं.

loading...