नोट बटोरने का अजीब कंपिटीशन

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

अब आपने एक से बढ़कर एक कंपिटीशन के बारे में सुना और देखा होगा, लेनिक ऐसा कंपिटीशन नहीं देखा होगा जिसमें लोगों को खुले में नोट बटोरने का चैलेंज दिया गया होग. चीन के झेजियांग प्रांत में हुए इस नोट बटोरने वाले अनोखे कंपिटीशन की अभी खूब चर्चा हो रही है.

loading...

1 मिनट में बटोरने थे नोट

इस अनोखे कंपिटीशन की शर्त यह थी कि लोगों एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा युआन बटोरने थे. कंपिटीशन के लिए पांच मिलियन युआन (करीब पांच करोड़ रुपए) कांच के कमरे में रखे गए थे. नोटों से भरे इस कमरे में से जो सबसे ज्यादा नोट बटारेगा उसें ईनाम दिए जाने घोषणा की गई थी.

ऐसा था कंपिटीशन

चीन के सोंगछेंग ग्रुप ने 10 दिन पहले अपने ऑफिशियल अकाउंट से वीचैट पर लोगों को इस इवेंट की जानकारी दी थी. इसके लिए 10 टूरिस्ट्स को हेंगझोऊ बुलाया गया था. कोझोऊ शहर की एक महिला इस इवेंट में विनर रही. उसने एक मिनट में 18,300 युआन जीते.

टूरिस्ट को शुक्रिया करने के लिए आयोजित हुआ इवेंट

इवेंट ऑर्गेनाइजर ने कहा कि इस इवेंट का आयोजन टूरिस्ट्स के प्रति शुक्रिया जताने के उद्देश्य से किया गया था.