Loading...

मात्र 75 घर वाले इस गांव ने भारत को दिए हैं 47 आईएएस ऑफिसर

  • Tweet
  • Share

1

Picture 1 of 6

जौनपुर जिले के माधोपट्टी में एक ऐसा गांव है जहां से कई आईएएस और ऑफिसर हैं. इस गांव में महज 75 घर हैं, लेकिन यहां के 47 आईएएस अधिकारी विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे हैं. इतना ही नहीं माधोपट्टी की धरती पर पैदा हुए बच्चे इसरो, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, विश्वा बैंक के साथ-साथ कई देशों के राजदूत भी हैं. सिरकोनी विकासखंड का यह गांव देश की अंगूठी में नगीने की तरह जगमगा रहा है. दरअसल, यहां प्रख्यात शायर रहे वामिक जौनपुर के पिता मुस्तफा हुसैन सन 1914 पीसीएस और 1952 में इन्दू प्रकाश सिंह का आईएएस की दूसरी रैंक में सिलेक्शन क्या हुआ मानो यहां के युवाओं में खुद को साबित करने की होड़ लग गई. आगे की स्लाइड में पढि़ए चार सगे भाइयों ने आईएएस बनकर रचा था इतिहास

loading...

loading...
Loading...