इंटरनेट के जरिए ब्रिटेन की मुस्लिम लड़कियों की हो रही जबरन शादी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

लंदन: ब्रिटेन में 11 साल तक की मुस्लिम लड़कियों को इंटरनेट के जरिए विदेशों में रहने वाले व्यक्तियों से शादी के लिए मजबूर किया जा रहा जबकि देश में जबरिया शादी पर प्रतिबंध है.

एक संस्था फ्रीडम के मुताबिक निकाह से पहले ब्रिटेन और विदेश में इमाम स्काइप के जरिए रस्म करा रहे हैं जिससे कि दूरदराज की लड़कियां की शादी करायी जा सके.

संस्था के मुताबिक कई बार इस वादे के साथ भी शादी करायी जाती है कि लड़की के पति को ब्रिटेन का वीजा दिलाया जाएगा.

‘द संडे टाइम्स’ ने संस्था की संस्थापक अनीता प्रेम के हवाले से कहा है कि इसके पीछे वजह है कि उनके बच्चे जब पश्चिमी स5यता की तरफ ज्यादा झुकाव रखते हैं तो रोक लगाने के लिए ऐसा किया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार शादी हो जाने पर जीवनसाथी को वीजा दिलाने का दबाव होता है. उम्मीद की जाती है कि लड़की (पति के देश) जाएगी और वहां गर्भवती होकर जब आएगी तो जीवनसाथी को वापस आने का वैध अधिकार मिल जाएगा.’’ एक मामले में लंदन की 11 वर्षीय लड़की का विवाह स्काइप के जरिए बांग्लादेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति से करा दिया गया.

Facebook

Get the Facebook Likebox Slider Pro for WordPress