Loading...

सेक्स के दौरान महिलाओं को क्यो होता है दर्द ?

  • Tweet
  • Share

संभोग के दौरान महिलाओं और पुरुषों में पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या आम होती है. यह दर्द उत्तेजित होने, पेनिटरेशन, स्खलन या फिर संभोग के बाद होना आम बात है.

संभोग के दौरान होने वाले इस दर्द के कारण क्या हैं और कैसे इस दर्द से मुक्ति पाई जा सकती है, यह जानना बेहद जरूरी है. महिलाओं में संभोग के दौरान कई उतार चढ़ाव होते है.

महिलाओं में हार्मोन संबंधी असंतुलन भी पहली बार संभोग के दौरान ही होता है. कुछ महिलाओं में यह संवेदना घबराहट के कारण तो कई बार दर्द के कारण भी होती है. आइए जानें महिलाओं में संभोग के दौरान दर्द के कारणों के बारे में.

  • एंड्रीयोमेट्रियोसिस महिलाओं में होने वाली एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में महिलाएं अकसर अंजान होती है और एंड्रीयोमेट्रियोसिस के दौरान होने वाले दर्द को महावारी के दौरान होने वाले दर्द जैसा समझ लापरवाही बरतती है जिसके कारण यह बीमारी बढ़ जाती है. महिलाओं में संभोग के दौरान के दर्द होने का एंड्रीयोमेट्रियोसिस एक बहुत बड़ा कारण है.
  • महिलाओं द्वारा जननांगों की सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रोड्क्ट्स जैसे. साबुन, डिटर्जेंट, और इसी तरह के अन्य उत्पादों से होने वाली जननांगों में खुजली भी संभोग के दौरान दर्द का एक कारण है.
  • सेक्सुअली ट्रांसमेटेड इंफेक्‍शन भी इसका बहुत बड़ा कारण है.
  • बच्चे के जन्म और सर्जरी के बाद तुरंत किए जाने वाले सेक्स के कारण भी दर्द हो सकता है.
  • महिलाओं में ओवरियन कैंसर होना या फिर मीनोपोज के बाद संभोग करने से भी दर्द हो सकता है.
  • जबरन सेक्स करना या फिर शारीरिक शोषण होना या फिर बलात्कार के दौरान भी दर्द होता है.
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्‍शन के कारण भी सेक्स के दौरान दर्द की समस्या आ सकती है.
  • कुछ दवाईयों का लंबे समय तक सेवन करने के कारण.
  • संभोग के दौरान योनि में सूखापन या फिर संभोग से पहले समय लेकर फॉरप्ले ना किया गया हो तो भी संभोग के दौरान दर्द हो सकता है.
  • योनि में संक्रमण भी इसका बहुत बड़ा कारण है.
  • पुरूषांग का बहुत बड़ा होने के कारण भी सेक्स के दौरान दर्द होने की संभावना बड़ जाती है.
  • योनि में किसी तरह का विकार या फिर घाव, फुंसी इत्यादि होना.
  • योनि का बहुत ज्यादा टाइट होना या फिर योनि की मांसपेशियों में खिंचाव आना भी दर्द का प्रमुख कारण है.
  • कई बार बिना मन से किया जाने वाले सेक्स या फिर जोर- जबरदस्ती किए जाने वाले सेक्स के कारण भी दर्द होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं.
  • योनि में सूजन आना या फिर महावारी के दौरान संभोग करने से भी महिलाओं को दर्द की शिकायत होने लगती हैं.
  • इसके अलावा भी कुछ जनांगों से संबंधित बीमारियां है जिसके कारण संभोग करते हुए महिलाओं को दर्द की शिकायत होने लगती है.

Loading...

More from azabgazab.in