Loading...

अगर आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो…

  • Tweet
  • Share

क्या आप जानते हैं गर्लफ्रेंड नहीं होने के भी कई फायदे हैं. आपको शायद इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है कि गर्लफ्रेंड नहीं होने के भी कुछ ऐसे फायदे हैं, जिनके लिए ऐसे लोग तरसते हैं जिनकी गर्लफ्रेंड हैं.


वैसे हर चीज के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं और ये बात यहां भी लागू होती है. ऐसे में अगर आप अभी तक इस बात से परेशान चल रहे थे कि आपके सारे दोस्तों की गर्लफ्रेंड हैं और आप ही अकेले हैं तो यकीन कीजिए यह खबर पढ़कर आपको न सिर्फ तसल्ली होगी बल्क‍ि आपके दोस्त आपसे ईर्ष्या महसूस करने लगेंगे –

loading...

1. गर्लफ्रेंड नहीं होने का पहला फायदा तो यही है कि आप किसी के साथ भी घूम-फिर सकते हैं. आपकी जिन्दगी में कोई ऐसा नहीं होता है जो आपको ये आदेश देता रहे कि इससे बात करो और उससे नहीं.

2. गर्लफ्रेंड नहीं होने का दूसरा फायदा ये है कि आपका जब दिल करे आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. बॉयज नाइटआउट कर सकते हैं. आपको किसी को घड़ी-घड़ी जवाब देने की जरूरत नहीं होती है.

3. गर्लफ्रेंड नहीं होने का तीसरा फायदा यह है कि आप जैसे मर्जी हो, वैसे रह सकते हैं. आपको कोई टोकने वाला नहीं होता है. कोई यह कहने वाला नहीं होता है कि जूते सही जगह पर नहीं रखें हैं, कमरा गंदा क्यों है, बर्तन साफ क्यों नहीं हैं.

4. गर्लफ्रेंड नहीं होने का चौथा फायदा ये है कि आपकी कमाई आपकी है. आपको सेविंग का पाठ पढ़ाने वाला कोई नहीं होता. आप जहां चाहें, जितना चाहें, खर्च कर सकते हैं. यही नहीं, अपने हिसाब से बचत भी कर सकते हैं.

5. गर्लफ्रेंड नहीं होने का एक फायदा ये भी है कि आपके पास अपने लिए पर्याप्त समय होता है. आप अपना सारा समय अपने हिसाब से अपने ऊपर खर्च कर सकते हैं और न ही आपको किसी से ये सुनना होता है कि अब तुम बदल गए हो और मुझे वक्त नहीं देते. इससे काम पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं जिसका नतीजा होगा बेहतर इंक्रीमेंट और जल्दी प्रमोशन !

loading...