पीएम मोदी ने बचाई कैमरामैन की जान

  • Tweet
  • Share

गुजरात दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी की सतर्कता से एक कैमरामैन की जान बच गई. मोदी जब बांध के जरिए नर्मदा नदी का पानी पहुंचाने वाली योजना का उदघाटन कर रहे थे तभी उनकी नजर एक कैमरा मैन पर पड़ी जो इस बात से अनजान फोटो खींचने में व्यस्त था कि बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.

कैमरा मैन की जान खतरे में देखकर पीएम मोदी ने आसपास खड़े मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को वहां से कैमरा मैन को हटाने का इशारा किया और तब कैमरामैन को हटाया गया.

गुजरात में मंगलवार को पेयजल और सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री की सतर्कता ने कैमरामैन की जान बचा ली. सूबे के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बांध से पानी निकालने के लिए बटन दबाया. जहां पानी छूटना था वहां कैमरामैन खड़ा था. पानी के रिवर्स फ्लो में कैमरामैन बह सकता था. प्रधानमंत्री ने इशारा किया और उसको वहां से हटने को कहा. इस तरह कैमरामैन की जान बच गई.

READ  जब अंतरंग होते दिखी स्टीवर्ट और उनकी गर्लफ्रेंड!
loading...

Loading...

More from azabgazab.in